जयपुर। हरमाड़ा थाना इलाके एक शराबी युवक डेढ़ सौ फीट ऊंचे मोबाइल पर चढ़ गया और करीब 1 घंटे तक हाई वोल्टज ड्रामा करता रहा । पुलिस ने शराबी को बातों में उलझाकर नीचे उतारा। शराबी के नीचे आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
थानाधिकारी हिम्मत सिंह ने बताया कि लोहामंडी में लगे मोबाइल टावर पर सुरेश उर्फ हेमराज उर्फ लम्बू शुक्रवार देर रात करीब साढे 9 बजे शराब के नशे में 150 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया। ऊपर पहुंचने के बार शराब के नशे में हंगामा करना शुरू कर दिया । युवक के टावर पर चढ़ने का पता चलते ही स्थानिय लोगों मे हड़कंप मच गया। लोगों ने शराबी युवक को समझाने का प्रयास किया तो उसने हाई वोल्ट्रेज ड्रामा शुरू कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब डेढ़ घंटे कड़ी मशक्त के बाद बातों में उलझाकर शराबी युवक को टावर से नीचे उतारा।