एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने पकड़ा पच्चीस हजार का इनामी गैंगस्टर

0
378
Anti Gangster Task Force caught a gangster with a reward of twenty five thousand rupees
Anti Gangster Task Force caught a gangster with a reward of twenty five thousand rupees

जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने कार्रवाई करते हुए जोधपुर में पच्चीस हजार के इनामी बदमाश अनिल बिश्नोई (40) निवासी विश्नोईयां की ढाणी जालेली फौजदार डांगियावास जिला जोधपुर को पकड़ा है। आरोपी राजसमंद जिले के थाना चारभुजा में चार साल से वांछित था।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) और (एजीटीएफ) दिनेश एमएन ने बताया कि बदमाश अनिल बिश्नोई लॉरेंस बिश्नोई द्वारा संचालित सोपू गैंग का सक्रिय गुर्गा है। उसने अपने दाहिने बाजू पर सोपू गैंग का टैटू भी गुदा रखा है। इस गैंग के विरुद्ध आर्म्स, एनडीपीएस एक्ट, हत्या, हत्या का प्रयास तथा रंगदारी के राज्य के विभिन्न स्थानों में कई प्रकरण दर्ज हैं।

एडीजी एमएन ने बताया कि बदमाश अनिल बिश्नोई राजसमंद जिले के थाना चारभुजा में एनडीपीएस एक्ट के मामले में चार साल से वांछित है। इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक राजसमंद की ओर से पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। टीम को आरोपित के जोधपुर में होने की सूचना मिली थी।

इस सूचना पर एक टीम को जोधपुर भेजा गया। टीम ने तीन-चार दिन बदमाश की रेकी करने के बाद माता का थान इलाके में किसी का इंतजार कर रहे आरोपी को दबिश देकर टीम ने दबोच लिया। इस संपूर्ण कार्रवाई में एजीटीएफ के हेड कांस्टेबल राकेश जाखड़ व कांस्टेबल नरेश कुमार की विशेष भूमिका रही। हेड कांस्टेबल महेश कुमार, रविंद्र सिंह, शंकर दयाल शर्मा व कांस्टेबल सोहनदेव का तकनीकी सहयोग रहा। आरोपी को पकड़ने में थाना माता का थान जोधपुर पूर्व के हेड कांस्टेबल भागीरथ भी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here