चाकू से गोदकर एक युवक की हत्या !

0
269

जयपुर। जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में चाकू से गोदकर एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस जानकारी में सामने आया कि है कि मृतक युवक दोस्त के बुलाने पर वह नव वर्ष की पार्टी मनाने के लिए गया था। कब्रिस्तान में दरगाह के पास उसका लहूलुहान हालत में शव पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर हत्यारे की तलाश में जुटी है।

थानाधिकारी उदयभान यादव ने बताया कि पीलीभात उत्तर प्रदेश निवासी उवैस (20) की हत्या की गई है। जो दिल्ली में रहकर सिलाई का काम करता था और वह  चार से पांच दिन पहले ही वह रामगंज जयपुर में अपने पिता सज्जाद हुसैन के पास आया था। दो जनवरी की सुबह उवैस की लहूलुहान हालत में लाश मानपुरा सड़वा स्थित कब्रिस्तान की दरगाह के पास पड़ी मिलने पर पुलिस को  सूचना दी गई। पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया कि चाकू से गोदकर उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को सवाई मानसिंह अस्पताल के मुर्दाघर में  भिजवाया।

पुलिस ने मृतक के पिता मोहम्मद हुसैन के बयानों के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि मृतक का दिल्ली में रहने के दौरान उसके दोस्त नफीस से झगड़ा हो गया था। नव वर्ष से दो दिन पहले नफीस भी जयपुर आ गया। दोनों में झगड़े को लेकर बैठकर राजीनामा करवा दिया था। एक जनवरी को नफीस ने नव वर्ष  की पार्टी मनाने के लिए उवैस को बुलाया था। मिलने के लिए कब्रिस्तान में दरगाह पर बुलाया था। रुपये लेकर आने पर ई-रिक्शा खरीदने चलने की कहा था। उवैस के बैंक अकाउंट में दो लाख रुपए थे और घर से डेढ़ लाख रुपए ओर लेकर गया था। नफीस ने मिलने बुलाकर योजना के तहत उवैस की हत्या कर दी।

कब्रिस्तान में दरगाह के पास चाकू से गोंदकर उवैस की हत्या कर दी। लाश को छोड़कर आरोपी नफीस अपने परिवार सहित फरार हो गया। उवैस के कॉल नहीं उठाने पर परिजनों ने नफीस से सम्पर्क करने की कोशिश की। उस दिन फोन नहीं उठाने पर अगले दिन नफीस ने फोन उठाया। परिजनों को बताया कि तीन-चार लड़कों ने चाकू से गोदकर उवैस की हत्या कर दी। उसने मौका पाकर वहां से भागकर अपनी जान बचाई।

दरगाह के पास उवैस की लाश पड़ी होने की बताकर फोन काटने के बाद मोबाइल बंद दिया। परिजनों का कहना है कि नफीस ने चाकू से गोदकर उवैस की हत्या की है। उवैस की हत्या कर ई-रिक्शा के लिए लेकर गए रुपए भी लूट लिए। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here