रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर गायत्री परिवार मनाएगा दीप महोत्सव

0
306

जयपुर। अयोध्या के श्रीराम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाली राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से विविध आयोजन किए जाएंगे। गायत्री परिवार राजस्थान के प्रभारी ओमप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या और शैलबाला पंड्या ने गायत्री परिजनों को लिखे पत्र में कहा है कि राष्ट्रीय चेतना जाग्रत करने के लिए इस समय देश और विश्व भर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाना अति आवश्यक है।

देश में इस समय श्रद्धा और आस्था का वातावरण बना हुआ है। अखिल विश्व गायत्री परिवार देशवासियों के साथ 22 जनवरी को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में दीपोत्सव पर्व सोल्लास संपन्न करेगा। गायत्री परिवार के कार्यकर्ता 22 जनवरी को सुबह दस बजे से प्रेरणाप्रद गीत, भजन-संगीत के साथ आयोजन से जुड़ेंगे। शाम 6:15 बजे घरों, गायत्री शक्तिपीठों, गायत्री प्रज्ञापीठों, गायत्री जन-जागरण केंद्रों में दीपक प्रज्जवलित कर दीप महोत्सव मनाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here