जयपुर। तालकटोरा के सामने स्थित महाराजा सवाई श्री ईश्वरी सिंह जी की छतरी पर महंत श्री रामतीर्थ पारीक के सान्निध्य में पतंग उत्सव मनाया गया। छतरी पर विशेष पूजा अर्चना कर हलवे बड़े गुड़ तिल के लड्डू , पीढ़ी समेत विविध व्यंजनों का भोग लगाया महंत रामतीर्थ पारीक ने बताया कि राजा रजवाड़ों के समय में राजपरिवार के लोग सोने चांदी की पतंग उड़ाते थे।
पतंग कटने के बाद लुटकर लाने वाले को पुरस्कार दिया जाता था। जयपुर के महाराजा रहे सवाई श्री ईश्वरी सिंह जी को भी पतंग उड़ाने का बहुत शौक था। पतंग उत्सव की पुरानी परंपरा का निर्वहन करते हुए उनकी छतरी पर पतंगों की मनमोहक झांकी सजाई गई। महाआरती के बाद भक्तों में दोना प्रसादी वितरित की गई। इस मौके पर राजकुमार जी, मनीष अग्रवाल, भवानी शंकर बंसल, मनोज गुप्ता, राजीव शर्मा, सुनीता अग्रवाल, नरेश सोनी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे व सब भक्तों ने छतरी पर धोक लगा कर सुख समृद्धि की कामना की ।