पाकिस्तान के साथ होने वाली टी-20 सीरीज के गेंदबाजी कोच होंगे आंद्रे एडम्स

0
217
Andre Adams will be the bowling coach for the T-20 series with Pakistan.
Andre Adams will be the bowling coach for the T-20 series with Pakistan.

ऑकलैंड। न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज (T-20 series) के लिए पूर्व ऑलराउंडर आंद्रे एडम्स को राष्ट्रीय पुरुष टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। एडम्स, 2023 एकदिवसीय विश्वकप के बाद न्यूजीलैंड के गेंदबाजी कोच की भूमिका छोड़ने वाले शेन जर्गेन्सन की जगह लेंगे। न्यूजीलैंड पुरुष टीम के साथ एडम्स पहले दिन बुधवार को ऑकलैंड में टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड के समूह के साथ गेंदबाजी कोच की भूमिका में नजर आयेंगे। इस समूह में बल्लेबाजी कोच के रूप में न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ल्यूक रोंची भी शामिल हैं।

एडम्स ने अपने पांच साल के करियर में न्यूजीलैंड के लिए एक टेस्ट, 42एकदिवसीय और चार टी-20 मैच खेले। एडम्स ने ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टीम न्यू साउथ वेल्स के गेंदबाजी कोच की भूमिका निभाई। उन्होंने बीबीएल में सिडनी सिक्सर्स और ऑकलैंड टीम के साथ भी काम किया। एडम्स पिछले वर्ष सितंबर-अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका के सीमित ओवरों के दौरे पर न्यूजीलैंड महिला टीम के तेज गेंदबाजी कोच थे। पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड की पांच मैचों की टी-20 सीरीज 12 जनवरी से ऑकलैंड में शुरू हो रही है। हैमिल्टन में दूसरा और डुनेडिन में तीसरा तथा अंतिम दो टी-20 क्राइस्टचर्च खेले जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here