जयपुर में शुभ टूरिज्म बिजनेस कॉन्कलेव अवार्ड्स में फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल होंगी शामिल

0
832
Film actress Ameesha Patel
Film actress Ameesha Patel

जयपुर। जिन बिजनेसेज ने किसी न किसी रूप में टूरिज्म, वेडिंग टूरिज्म, टूरिस्ट, मेडिकल टूरिज्म, एजुकेशन टूरिज्म को बड़वा दिया है उनको ऑनर करने के लिए शुभ वेडिंग्स मैगज़ीन और इनक्रेडिबल इंडिया के सहयोग से शुक्रवार को शुभ टूरिज्म बिज़नेस कॉन्कलेव अवार्ड्स 2024 का आयोजित किया जा रहा है। होटल गठबंधन पैलेस जयपुर में आयोजित इस समारोह के दौरान भारत के टूरिज्म व बिज़नेस के बेस्ट एंड सेलिब्रेटिड अचीर्वज़ एक मंच पर होंगे। शुभ वेडिंग्स मैगज़ीन के डायरेक्टर्स, राजन कायस्थ और आरती निर्वाण ने बताया कि अवार्ड्स मुख्य रूप से चालीस विभिन्न कैटेगॉरीज़ में दिए जाएंगे।

इस मौके पर फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में मौजूद रहेंगी। कार्यक्रम के चीफ गेस्ट रीजनल डायरेक्टर, इंडियन टूरिज्म, आर के सुमन और नेहा चुग्गानी, दीपक अग्रवाल एवं राखी कंकरिया स्पेशल गेस्ट होगे। पावर्ड बाय बीकाजी और प्रेजेंटेड बाय सोना सिक्का की कलेक्टिव एक्सपर्टीस इस आयोजन को नई ऊंचाइयां प्रदान करेगी। कार्यक्रम में एक विशेष टूरिज्म और बिज़नेस एक्स्बिशन भी आयोजित की जा रही है तथा शुभ वेडिंग्स मैगज़ीन के लेटेस्ट अंक का अनवीलिंग भी होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here