ऑनलाइन लेन-देन के बहाने व्यक्ति से ठगे तीन लाख

0
329

जयपुर। ऑनलाइन लेन-देन के बहाने दो युवकों ने एक व्यक्ति से तीन लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इस सम्बंध में मुरलीपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस के अनुसार जय नगर कॉलोनी निवासी हतेश सैनी ने मामला दर्ज करवाया कि उसे पास नितेश चौधरी और योगेश चौधरी आए। आरोपियों ने कहा कि उनके लेनदेन की लिमिट खत्म हो गई है।

आपके यूपीआई नम्बर से लेन-देन कर लेने दो। इस पर पीड़ित ने उन्हें स्वीकृति दे दी। आरोपियों ने 21 जून से 14 जुलाई तक अलग-अलग लोगों से लेन-देन किया। इसके बाद आरोपियों ने उससे 196906 और 94680 रुपए ऑनलाइन उससे प्राप्त कर लिए। बाद में पता चला कि आरोपियों ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बुजुर्ग के दो क्रेडिट कार्ड से निकाले 2 लाख

महेश नगर थाना इलाके में साइबर ठगों ने एक बुजुर्ग के दो क्रेडिट कार्ड से 2 लाख रुपए से ज्यादा की राशि निकाल ली। खास बात यह रही कि रुपयों के लेनदेन के दौरान उसके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भी नहीं आई। पुलिस के अनुसार महेश नगर 80 फीट रोड निवासी कर्णसिंह ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पास दो क्रेडिट कार्ड है जो कि एक वॉट्सअप नम्बर और एक कॉल वाले नंबर से जुड़े हुए है। इन दोनों से साइबर ठगों ने 207469 रुपए निकाल लिए। घटना का पता उसे बैंक जाने पर लगा। इस पर पीड़ित ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here