रेलें प्रदेश में व्यापारिक प्रगति का पर्याय बने : फोर्टी

0
285

जयपुर। राजस्थान के शीर्ष व्यापारिक संगठन फोर्टी ने केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ज्ञापन देकर कहा है कि प्रदेश में रेलवे की विस्तार योजनाएं व्यापारिक प्रगति का भी पर्याय बनकर उभरे। इससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था अधिक सुदृढ़ बनेगी और पर्यटन क्षेत्र में एक बड़ा उछाल आयेगा।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की जयपुर यात्रा पर उनसे फोर्टी के मुख्य संरक्षक सूरजाराम मील सहित फोर्टी के प्रतिनिधि पंकज साबू, राकेश गोयल, सुनील अग्रवाल और गिरिराज खंडेलवाल आदि ने एक शिष्टमंडल के साथ भेंट की। फोर्टी के फोर्टी के मुख्य संरक्षक सूरजाराम मील ने बताया कि रेल मंत्री को शिष्टमंडल ने जयपुर जंक्शन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में निर्मित करने और प्रदेश पर रेल बजट बढ़ाकर साढ़े नौ हजार करोड़ रुपये करने जैसे निर्णयों पर बधाई दी। इसके साथ ही राजस्थान मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के शीघ्र गठन का भी अनुरोध करते हुए जयपुर शहर में सीतापुरा से अंबाबाड़ी तक मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को शीघ्र साकार करने की मांग की।

फोर्टी ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरिराज खंडेलवाल ने बतलाया कि केंद्रीय रेल मंत्री से आग्रह किया कि राजस्थान मार्बल हब के साथ ही टूरिज़्म अर्थव्यवस्था का एक बड़ा आधार है। पूरे विश्व से पर्यटक यहाँ पर आते हैं। इसके मद्देनजर प्रदेश के औघोगिक एवं व्यापारिक स्थलों को चिन्हित करके प्रदेश में पर्यटन अर्थव्यवस्था को समृद्ध बनाने वाले स्थानों तक रेलवे सेवाओं के विस्तार के लिए रेलवे एक व्यापक कार्ययोजना बनाये।

फोर्टी यूथ विंग के सुनिल अग्रवाल ने कहा कि फोर्टी अपनी तरफ से एक रिपोर्ट इस संबंध में बनाकर शीघ्र ही केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को प्रस्तुत करेगी। यह रिपोर्ट प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भी सौंपी जाएगी। ताकि केन्द्र एवं राज्य सरकार मिलकर प्रदेश में अधिकाधिक व्यापारिक प्रगति के मद्देनजर निर्णय ले सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here