हजारों भक्तों ने गोवंश की सेवा कर किया दान पुण्य

0
320
Thousands of devotees have done charity by serving the cow
Thousands of devotees have done charity by serving the cow

जयपुर। सांगानेर स्थित पिंजरापोल गौशाला में श्री पिंजरापोल गौशाला समिति एवं सनराइज ग्रुप ऑफ कंपनी की ओर से दो दिवसीय मकर सक्रांति महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. अतुल गुप्ता ने बताया कि गौशाला में गाय माता पूजा अर्चना कर हज़ारों श्रद्धालुओं ने गौमाता को हरा चारा, गुड़, तिल के लडडू खिलाकर दान पुण्य किया। पहले दिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नारायण अग्रवाल, विज्ञान भारती के सचिव डॉ. मेगेन्द्र शर्मा, फकड नाथ महाराज, अमरनाथ महाराज, मुकेश भारद्वाज ने गाय माता की पूजा अर्चना एवं आरती के साथ महोत्सव की शुरुआत की।

इस दौरान गौशाला परिसर में अनेक स्टालें गईं। जिसमें ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स, लाख के चूड़े, नो चीनी, ठाकुर जी की पोषक, ऑर्गेनिक सब्जियां श्रद्धालुओं ने शॉपिंग की। इस दौरान आयोजकों की ओर से सभी श्रद्धालुओं, गरीब व जरूरतमंद लोगों को निशुल्क जूस भी पिलाया गया। महोत्सव में हैनिमैन चौरिटेबल मिशन सोसाइटी की सचिव मोनिका गुप्ता, प्रशान्त चतुर्वेदी, संगीता गौड़, गौशाला समिति के राधेश्याम विजयवर्गीय, विवेक लड्ढा ने सभी को आने वाले मंगल कार्यों के लिए शुभकामनाएं दीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here