जयपुर। चाकसू थाना इलाके में बैंक के एटीएम का लॉकर तोड़कर रुपए निकालने का प्रयास कर रहे युवक को पुलिस ने दबोचा है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार कानेटी निवासी रंग लाल ने मामला दर्ज करवाया कि चाकसू कस्बे में टोंक रोड पर स्थित बैंक ऑफ बडौदा के एटीएम में घुसकर लॉकर तोड़कर रुपए निकालने का प्रयास करने के मामले में एक युवक को दबोचा है। युवक ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया। घटना 14 जनवरी की रात पौने ग्यारह बजे की है। आरोपी रमेश गुर्जर चाकसू का रहने वाला है। पुलिस इस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है।
थानाधिकारी कैलाश दान ने बताया कि आरोपी फागी रोड पर स्थित एसबीआई बैंक एटीएम में गार्ड का काम करता है। नशे का आदी है। नशे की आदत को पूरा करने के लिए उसने वारदात को अंजाम देना चाहा था। आरोपी एटीएम में लोहे ही रॉड लेकर पहुंचा और एटीएम मशीन के लॉकर को तोड़ना शुरू कर दिया। पकड़ा ना जाए इसके लिए सबसे पहले सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया। तोडफोड़ की आवाज सुनकर मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी। आरोपी शराब के अलावा अन्य प्रकार के नशे भी करता है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी एटीएम से रुपए नहीं निकाल पाया था।