जयपुर जेल में बंद बंदी ने दी  मुख्यमंत्री भजनलाल को मारने की धमकी

जयपुर सेंट्रल जेल में पॉक्सो एक्ट में पांच साल से बंद बंदी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को गोली मारने की धमकी दी है। बंदी ने बुधवार सुबह जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर यह धमकी दी गई ।

0
384
Bhajanlal Sharma
Bhajanlal Sharma

जयपुर। जयपुर सेंट्रल जेल में पॉक्सो एक्ट में पांच साल से बंद बंदी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को गोली मारने की धमकी दी है। बंदी ने बुधवार सुबह जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर यह धमकी दी गई । इसके बाद पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस के आलाधिकारी सेंट्रल जेल पहुंचे। जहां जांच के बाद कॉल करने वाले दो बंदियों से मोबाइल जब्त किया गया है। वहीं जेल प्रशासन ने बुधवार रात हेड वार्डन अजय सिंह राठौड़ व वार्डन मनीष कुमार यादव को सस्पेंड कर दिया।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि जेल में बंद पॉक्सो एक्ट के बंदी ने बुधवार सुबह कंट्रोल रूम में फोन कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा  को जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद कॉल काटकर मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया गया। पुलिस टीम ने तुरंत तकनीकी आधार पर जांच शुरू की और धमकी देने वाले आरोपी की पहचान कर ली। पांच साल से पॉक्सो के मामले में जयपुर जेल में बंद बंदी ने फोन किया था।

इस संबंध में जेल प्रशासन ने लाल कोठी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर पूछताछ करेगी। जांच के बाद ही पता चलेगा कि जेल में बंदी के पास मोबाइल कहां से आया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here