जयपुर। ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में काम के बकाया रुपए मांगना एक युवक को भारी पड़ गया। बदमाश ने पत्थर से युवक का सिर फोड़ कर घायल कर दिया। इस संबंध में पीडित ने थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस के अनुसार लालसोट निवासी अफसार खान आमागढ़ में किराए से रहता है। उसने मामला दर्ज करवाया कि उसके दो बहनाई रिजवान और फिरोज इरफान ठेकेदार के पास रंगाई-पुताई का काम करते है।
उनके कई महीनों की मजदूरी करीब सवा लाख रुपए इरफान पर बकाया चल रही है। रुपए मांगने पर आरोप उनके बहनोईयों को धमकाता है और मारपीट भी करता है। उसने एक दिन मिलकर उनका समझौता करवा दिया। इसी दौरान इरफान ने उसके सिर पर पत्थर से वार कर घायल कर दिया। इससे वह बेहोश हो गया। होश आया तो खुद को अस्पताल में पाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।