जयपुर एजुकेशन समिट-2024 आज से : देशभर के सो से अधिक स्कूल-कॉलेज के बच्चे लेंगे भाग

0
475
Jaipur Education Summit-2024
Jaipur Education Summit-2024

जयपुर। जयपुर एजुकेशन समिट (जेईएस-2024) की शुरुआत आज से हो रही है। क्रेडेंट टीवी यूट्यूब चैनल की ओर से जेईएस का 5वें संस्करण का उद्घाटन मानसरोवर स्थित एस.एस.जैन सुबोध लॉ कॉलेज में सुबह सवा नौ बजे होगा। 5 दिवसीय समिट में एजुकेशन, योग, साइबर सिक्योरिटी, कुकिंग, हेल्थ, कृषि, म्यूजिक जैसे विषयों पर 100 से अधिक सेशंस होंगे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इको-फेमिनिज्म के जनक पद्मश्री श्याम सुंदर पालीवाल होंगे। इस मौके पर जयपुर एजुकेशन समिट के फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील नारनौलिया, एस.एस.जैन सुबोध लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो.(डॉ.) गौरव कटारिया, सेंट सोल्जर गर्ल्स पीजी कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो.(डॉ.) शुभा शर्मा और वरिष्ठ पत्रकार डॉ.महेंद्र मधुप, पूर्व पुलिस महानिरीक्षक सतवीर सिंह, साहित्यकार नंद भारद्वाज, दुर्गाप्रसाद अग्रवाल, प्रो. केबी कोठारी, धर्मेंद्र छाबड़ा, प्रेरणा साहनी, सरिता कटियार व अरुणा सुरेश भी उपस्थित रहेंगे।

ओपन माइक में दिखेगा हुनरबाजों का हुनर

एजुकेशन समिट के पहले दिन 10 से अधिक सेशन होंगे। इसके अलावा, सुबह 10 बजे ओपन माइक का भी आयोजन किया गया है जिसमें पोएट्री, सिंगिंग, मिमिक्री, स्टोरी टेलिंग व स्टैंड अप कॉमेडी की जा सकेगी। ओपन माइक और समिट का रजिस्ट्रेशन नि:शुल्क है। वेबसाइट पर जाकर इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। जयपुर एजुकेशन समिट का आयोजन ऑनलाइन और ऑफलाइन किया जा रहा है जिसमें 100 से ज्यादा स्कूल-कॉलेज के हजारों स्टूडेंट्स भाग ले रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here