जयपुर। विद्याधर नगर थाना इलाके में एक युवक को अगवा कर मारपीट कर पांच लाख रुपए मांगने कामामला सामने आया है। बदमाशों ने शहर में पुलिस की नाकाबंदी देखकर उसे मानसरोवर में सुनसान स्थान पर छोड़ दिया और फरार हो गए। पीडित ने घटना के सम्बंध में थाने में मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच एसीपी शास्त्रीनगर राजेश कुमार कर रहे है।
पुलिस के अनुसार विवेकानंद कॉलोनी नया खेड़ा निवासी रवि शेखर ने मामला दर्ज करवाया कि योगेज आलीजा ने उसे किसी काम के बहाने दाना-पानी रेस्टोरेंट विद्याधर नगर बुलाया। इसी दौरान कार सवार चार लोग आए और उसके अपहरण कर अपने साथ ले गए। रास्ते में मारपीट कर उससे पांच लाख रुपए मांगे। रुपए नहीं देने पर आरोपी उसके साथ मारपीट करते रहे और कार में इधर-उधर घुमाते रहे।
इसके बाद शहर में पुलिस की नाकाबंदी देखकर बदमाश डर गए और मानसरोवर में सुनसान स्थान पर छोड़कर भाग निकले। इस पर पीडित ने थाने पहुंच कर शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना 18 जनवरी की दोपहर दो से तीन बजे के बीच की है।




















