मुख्य सचिव ने किया जेडीए का औचक निरीक्षण: गैर हाजिर मिलने एक आईएएस और दो आरएएस अधिकारियों का किया एपीओ

0
251

जयपुर। मुख्य सचिव सुधांश पंत मंगलवार सुबह अचानक जेडीए परिसर पहुंचे। सीएस को देखकर जेडीए अधिकारियों में खलबली मच गई। जेडीए परिसर में निरीक्षण के दौरान जेडीए सचिव नलिनी कठोतिया, अतिरिक्त आयुक्त आनंदी लाल वैष्णव और उपायुक्त प्रवीण कुमार द्वितीय अनुपस्थित मिले। मुख्य सचिव ने जेडीए भवन की मरम्मत के काम का भी निरीक्षण किया और वहां पर मिले अधिकारियों से बातचीत भी की। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुधांश पंत सुबह 10 बजे जेडीए पहुंच गए।

मौके पर कुछ अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ ही आयुक्त मंजू राजपाल और सचिव नलिनी कठोतिया भी नहीं मिलीं। इसके कुछ ही घंटे बाद कार्मिक विभाग ने जेडीए के एक आईएएस और दो आरएएस अधिकारियों को एपीओ कर दिया। इनमें सचिव नलिनी कठोतिया (आईएएस), अतिरिक्त आयुक्त आनंदीलाल वैष्णव और उपायुक्त प्रवीण कुमार द्वितीय शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here