जयपुर। झोटवाड़ा थाना थाना इलाके में बीकानेर में तैनात एएसआई ने मंदिर में शादी की और फर्जी दस्तावेजों पर साइन करा कर एक महिला से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी प्रेम सिंह जादौन बीकानेर में पुलिस लाइन में तैनात हैं और उसका तलाक होने के बाद पीडिता से मंदिर में शादी की और फर्जी दस्तावेजों पर साइन करा कर उसे बीकानेर ले गया। जहां पर आरोपी ने कई बार उस के साथ दुष्कर्म किया। अब आरोपी उसे अपना नहीं रहा है। इस पर पीड़िता ने एएसआई के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है।
थानाधिकारी किशनलाल विश्नोई ने बताया कि पीड़िता और उसके पति का तलाक फरवरी 2023 में हो गया था। आरोपी प्रेम सिंह जादौन उसे एक सामाजिक कार्यक्रम के दौरान मिला था। इसमें उसने खुद की पत्नी के नहीं होने और उस से शादी करने की बात कही। इस पर दोनों ने एक राय होकर मंदिर में शादी कर ली। इस शादी में आरोपी की दो बेटियां और पीड़िता के दो बच्चे भी शामिल हुए।
इसके बाद आरोपी उसे बीकानेर ले गया। जहां पर आरोपी ने उसे एक किराए के मकान में रखा। इसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया। आरोपी ने उसे फर्जी दस्तावेज दिखा कर शादी की और चार महीने तक उसे बीकानेर में रखकर रेप किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पीड़िता का मेडिकल करा कर उसके बाद 164 के बयान कोर्ट में दर्ज होंगे। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम को बीकानेर भेज दिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।
शादी का वादा कर एक महिला से दुष्कर्म
कानोता थाना इलाके में शादी का वादा कर एक युवक द्वारा महिला से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीडिता आरोप है कि आरोपित ने दबाव डालकर पति से तलाक करवा दिया और घर से भगा ले जाकर लाखों रुपए के जेवरात और नकदी लूट कर फरार हो गया। इस संबंध में पीड़िता ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि कानोता निवासी 27 वर्षीय महिला ने मामला दर्ज करवाया है कि रेलवे स्टेशन के पास सदर निवासी शौकीन उसका परिचित है। जान-पहचान होने के कारण मोबाइल पर उससे बातचीत होती थी।
मोबाइल कॉल पर बातचीत के दौरान आरोपी ने उससे शादी करने की इच्छा जताई। पहले से शादीशुदा होने की बताने पर कहा कि वह अपने पति से तलाक ले ले तो वह शादी कर लेगा। आरोप है कि शौकीन की मां और पत्नी ने भी फोन कर उस पर शादी करने का दबाव बनाया। इसके बाद पीडिता ने उसकी बातों में आकर पति से तलाक ले लिया। 15 जनवरी को शौकीन अपने जीजा के साथ गाड़ी में उसके घर आया। घर पर कोई नहीं होने पर जल्दी साथ चलने की कहा कि जो भी उसके पास रखे नकदी और जेवरात है ले चले।
जिस पर वह अलमारी में रखे सोने-चांदी के गहने और 1.85 लाख रुपए ले लिए। शादी का झांसा देकर आरोपी शौकीन उसे घर से भगा ले गया। उसके जीजा ने दोनों को सदर थाने के पास गाड़ी से उतार दिया। सीकर ले जाकर शौकीन ने उसके साथ दुष्कर्म किया। देहशोषण के दौरान जल्द शादी करने की कहने पर थप्पड़ मारे। मारपीट कर शादी करने से मना कर साथ लेकर आए जेवरात और नकदी छीनकर कालवाड़ रोड पर उसे छोड़कर फरार हो गया। पुलिस पीडिता के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।




















