लॉरेंस गैंग के नाम से फिरौती मांगने वाले हार्डकोर अपराधी को सिम उपलब्ध कराने वाला गिरफ्तार

0
292
The person who provided SIM to a hardcore criminal demanding ransom in the name of Lawrence Gang arrested
The person who provided SIM to a hardcore criminal demanding ransom in the name of Lawrence Gang arrested

जयपुर। विधाधर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ज्वेलर को फोन कर लॉरेंस गैंग के नाम से एक करोड रुपये की फिरौती मांगने के मामले में गिरफ्तार हार्डकोर अपराधी देवराज उर्फ देवेंद्र को सिम उपलब्ध कराने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित ने पैसों के लालच में आकर स्वयं के नाम की सिम उपलब्ध करवाई थी। आरोपी सिम उपलब्ध करवाने के मामले में पहले भी गिरफ्तार हो चुका है।

इसके अलावा भरतपुर जिला के नगर थाने में पोक्सो एक्ट के मामले में आरोपी गिरफ्तार हुआ था। जहां सेवर जेल में रहने के दौरान धमकी देने वाले हाडकोर अपराधी देवराज उर्फ देवेंद्र के साथ दोस्ती हुई थी। इसके बाद आरोपी द्वारा उपलब्ध करवाई गई सिम से ही देवराज उर्फ देवेन्द्र ने जयपुर एवं भरतपुर के ज्वैर्ल्स को धमकियां दी थी। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि विधाधर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ज्वेलर को फोन कर लॉरेंस गैंग के नाम से एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के मामले में गिरफतार हार्डकोर अपराधी देवराज उर्फ देवेंद्र निवासी नौहझील जिला मथुरा (उत्तर प्रदेश )हाल उद्योग नगर भरतपुर को सिम उपलब्ध कराने वाले आरोपित प्रवेश कुमार निवासी रामपुरा जिला एटा (उत्तर प्रदेश ) को गिरफ्तार किया गया है।

गौरतलब है कि 19 दिसम्बर को विधाधर नगर थाने में ज्वैलर ने मामला दर्ज करवाया था कि उसके मोबाइल पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आदमी बताकर देवराज उर्फ देवेंद्र ने एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी और नहीं देने पर गोगामेडी जैसा हाल करने की धमकी भी दी थी। आरोपित हार्डकोर अपराधी देवराज उर्फ देवेंद्र ने भरतपुर जेल में रहने के दौरान जेल में आने वाले अखबारों के विज्ञापनों में से ज्वैलर्स के नम्बर लेकर रंगदारी के लिए धमकाता है। आरोपी के खिलाफ तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here