जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आगाज एक फरवरी से : 16 भारतीय और 8 अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं को किया जाएगा प्रस्तुत

0
229

जयपुर। राजधानी के जवाहर लाल नेहरू स्थित होटल क्लार्क्स आमेर में 1 से 5 फरवरी तक जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का  आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन के चलते  स्माल फाइनेंस बैंक के फाउंडर संजय अग्रवाल के द फैमिली ऑफिस ने दुनिया के सबसे बड़े साहित्यिक शो’, जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के प्रोडूसर, टीमवर्क आर्ट्स से हाथ मिला लिया है।

टीमवर्क आर्ट्स के को-फाउंडर और उनके सहकर्मी साथ मिलकर ज्ञान, साहित्य और कला का अद्भुत संगम पेश करते हैं। इसी संगम में अपना वित्तीय योगदान और इसे विस्तार देने के उद्देश्य से संजय अग्रवाल और उनका फैमिली ऑफिस आगे आये हैं। साथ मिलकर ये दोनों संगठन देश-विदेश की कला और साहित्य को एक नया आयाम प्रदान करेंगे।  
इस साल टीमवर्क आर्ट्स साहित्य के महाकुंभ,सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 9 सीरीज जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में 500 लेखकों, वक्ताओं और कलाकारों की मेजबानी करेगा। इस फेस्टिवल में 16 भारतीय और 8 अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं को प्रस्तुत किया जाएगा। भारतीय भाषाओँ में शामिल हैं असमी, अवधी, बंगाली, हिन्दी, कन्नड़, कश्मीरी, कुरुख, मलयालम, ओडिया, पंजाबी, राजस्थानी, संस्कृत, तमिल, तोड़ा, उर्दू और बंजारा भाषा -लामानी (लम्बादा)। 2024 संस्करण में आइकोनिक फेस्टिवल 250 मिलियन श्रोताओं तक पहुंचेगा।  

 एयू स्माल फाइनेंस बैंक के फाउंडर एमडी व सीईओ संजय अग्रवाल ने कहा कि “संजॉय के. रॉय और टीमवर्क आर्ट्स के साथ उनका सहयोग आने वाले इवेंट्स में लक्षित होगा। साथ मिलकर वह एक ऐसा स्थान बनाने के लिए तत्पर हैं, जहां विचार पनपते हैं, आवाजें गूंजती हैं, और राष्ट्र की सांस्कृतिक भावना को वैश्विक प्रासंगिकता मिलती है। सांस्कृतिक विरासत को न केवल संरक्षित करना बल्कि उसे नई ऊंचाइयों तक ले जाना एक गहन और संयुक्त जिम्मेदारी है। वह टीमवर्क आर्ट्स के साथ इस शानदार सफ़र को शुरू करने के लिए रोमांचित है और सैमसंग गैलेक्सी टैब एस9 सीरीज जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल पहला आयोजन होगा।


टीमवर्क आर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर संजॉय के. रॉय ने कहा कि संजय अग्रवाल फैमिली ऑफिस से हाथ मिलाते हुए हम रोमांचित हैं और हम इसे एक ऐसे अवसर के रूप में देख रहे हैं, जो कला और कलात्मक अभिव्यक्ति के लिए नये अवसर प्रदान करेगा, और जहां ज्ञान, नवीनता और रचनात्मकता साथ-साथ रहें।”

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल दुनिया की श्रेष्ठ प्रतिभाओं को एक मंच पर लेकर आता है, जहाँ विविध विचारधाराओं, आदर्श, और दृष्टिकोण पर चर्चा होती है। दुनिया के सबसे बड़े साहित्यिक शो की उपाधि से सम्मानित,जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल दुनिया को भारत तक और भारत को दुनिया तक ले आता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here