ऑपरेशन स्माईल कार्यशाला का आयोजन: पुलिस कमिश्नरेट के नोडल अधिकारी तथा ट्रांसजेण्डर समुदाय के व्यक्तियों ने लिया भाग

0
313
Operation Smile Workshop organized
Operation Smile Workshop organized

जयपुर। पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार एवं पुलिस कमिश्नरेट जयपुर के निर्देशन में बुधवार को ट्रांसजेण्डर समुदाय के व्यक्तियों को उनकेअधिकारों के प्रति जानकारी देनें एवं जागरूक करने एवं थाना स्तरीय ट्रांसजेण्डर नोडल पुलिस अधिकारियों को सवेदनशील बनाने के लिए राज्यव्यापी आपरेशन स्माईल कार्यशाला का आयोजन राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर के ऑडिटोरीयम में किया गया। जिसमें पुलिस मुख्यालय व पुलिस कमिश्नरेट जयपुर के नोडल अधिकारी तथा ट्रांसजेण्डर समुदाय के व्यक्तियों द्वारा कार्यशाला मे भाग लिया।

कार्यशाला में विभिन्न विषयों पर सम्बोधन- शिल्पा सिहेँ, प्रोग्राम ऑफिसर, जेण्डरयूनिट, आरपीए, जयपुर के द्वारा ट्रांसजेण्डर की परिभाषा, वर्गीकरण के सबंध में, डॉ. मंजू भास्कर,मनोचिकित्सक, महात्मा गांधी अस्पताल जयपुर, द्वारा उभयलिगों व्यक्तियों की मनोवेज्ञानिक समस्याओं एवं निदान के सबंध में, मोतीलाल सहायक प्रोफेसर इंस्ट्रीयूट ऑफ डवलपमेंट स्टडी, झालानाडूंगरी, जयपुर, द्वारा सिविल सोसायटी एवं उभयलिंगी व्यक्तियों के पारस्परिक सामाजिक सम्बन्धों एवं सामाजिक विकास के सबंध में, ट्रांसजेण्डर लैला बाई, नूर शेखावत, किरण के, पवार उप निदेशक,सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता विभाग, राजस्थान जयपुर, द्वारा समाज कल्याण एवं महिला अधिकारिता विभाग की उभयलिंगी के विकास एवं सहायता के लिए योजनाओं, सहायता राशि एवंपहचान पत्र जारी करने की प्रकिया के बारे के सबंध में प्रियंका वर्मा, मनोवेज्ञानिक काउसंलरके द्वारा विशेष परिस्थतियों, मानसिक दवाब एवं सामाजिक सामान्जस्य के लिए उपायों के बारे मे तथा रणवीर सिंह अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, महिला शाखा, ट्रांसजेण्डर नोडल आधिकारी,आयुक्तालय जयपुर द्वारा ट्रांसजेण्डर समुदाय के व्यक्तियों को उनके अधिकारों के प्रति एवं पुलिसअधिकारीयों को विधिक एवं व्यवहार सम्बधित जानकारी देकर कार्यशाला का समापन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here