कनिष्ठ अभियन्ता भर्ती परीक्षा -2020 पेपर लीक प्रकरण में वांछित अभियुक्तगणों के वारंट जारी

0
271

जयपुर। कनिष्ठ अभियन्ता भर्ती परीक्षा -2020 के पेपर लीक प्रकरण में वांछित चल रहे अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीए एवं एसओजी ने वारंट जारी किए है।

गौरतलब है कि कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा -2020 में पेपर लीक होने पर सांगानेर जयपुर पूर्व में प्रकरण दर्ज किए गए थे।  जिसमें पेपर लीक करने वाले आरोपित जफर खान पुत्र जफर अली कर्बला ,गांव खर्यला ,हॉसी ,हिसार ,हरियाणा निवासी , कमलेश मीणा पुत्र नंदाराम मीणा निवासी चारणवास गोविंदगढ जयपुर ग्रामीण,सतवीर चौधरी पुत्र शिवपाल शेषमा ,भारनी ,श्रीमाधोपुर ,नीमका थाना निवासी , गणपत विश्नोई पुत्र मांगीलाल निवासी मालवाडा ,जालौर , सुरेश ढाका पुत्र मांगी लाल विश्नोई सांचौर निवासी व हर्षवर्धन मीणा पुत्र मुरारी लाल महुआ ,दौसा निवासी के न्यायालय वारंट जारी किए है। पेपर लीक के अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी की विभिन्न टीमे अभियुक्तों के छुपने के सम्भावित स्थानों पर दबिश की कार्रवाई कर रही है साथ ही अभियुक्तों की अचल सम्पतियों को कुर्क करने की कार्रवाई भी की जा रही है।

एसओजी कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा वर्ष -2020 के पेपर लीक प्रकरण में पूर्व में 22 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here