श्री कष्ट हरण हनुमान मंदिर में पोष बड़ा महोत्सव

0
555
Posh Bada Mahotsav at Shri Kasht Haran Hanuman Temple
Posh Bada Mahotsav at Shri Kasht Haran Hanuman Temple

जयपुर। गलता गेट स्थित मंदिर श्री कष्ट हरण हनुमान मंदिर में पोष बड़ा प्रसादी का आयोजन हुआ महंत घनश्याम दास त्यागी के सानिध्य में प्रातः हनुमान जी महाराज को पंचामृत से अभिषेक कर सिंदूरी चोला चडाकर गोटा पत्ती की पोशाक धारण कराई गई।

हनुमान जी की फूलों की मनमोहक झांकी सजाकर दाल की पकोड़े हलवा पुड़ी सब्जी का भोग लगाया भक्तों के द्वारा महाआरती का आयोजन किया गया भजन गायको ने हनुमान जी महाराज का भजनों के माध्यम से गुणगान किया हजारों की संख्या में भक्तों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर पूरे मंदिर परिसर को विशेष लाइटों से सजाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here