फर्जी पुलिसकर्मी बनकर युवक से मारपीट

0
181

जयपुर। हरमाड़ा थाना इलाके में फर्जी पुलिसकर्मी बनकर एक युवक से मारपीट करने का मामला सामने आया है। तीन बदमाशों ने पुलिसकर्मी बनकर युवक को जमकर पीटा और उसके कपड़े फाड़ दिए। पीडित ने थाने में तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दी गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखकर तीन युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गुरुवार को युवक का कांवटिया अस्पताल में मेडिकल कराया गया।

थानाधिकारी हिम्मत सिंह ने बताया कि संगम कॉलोनी न्यू लोहा मंडी निवासी प्रशांत जोशी ने शिकायत दी है। शिकायत में बताया कि वह 30 जनवरी की शाम सब्जी लेने बाजार गया हुआ था। इसी दौरान गाड़ी में 3 लोग आए। सब्जी वाले के पास खडे़ हो गए। इसी दौरान एक युवक ने मेरे साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। उसके साथ वाले दोनों व्यक्तियों ने भी उस के साथ जमकर मारपीट की। तीनों बदमाश खुद को पुलिसवाला बता रहे थे।भीड़ के जमा होने के बाद भी आरोपी युवक के साथ मारपीट करते रहे। लोग बचाने आए तो बदमाश बोले- थाने में हमारा अधिकारी है। बदमाशों ने युवक के कानों में पहनी हुई सोने की बालियां भी खींच ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here