जोधपुर सेंट्रल जेल की तलाशी में मिले चार मोबाइल व एक चार्जर

0
409

जोधपुर। पुलिस-प्रशासन और जेल विभाग द्वारा गुरुवार देर रात जोधपुर सेंट्रल जेल की तलाशी में एक एंड्रॉयड व तीन कीपैड मोबाइल के साथ एक चार्जर बरामद किया गया है। बरामद मोबाइल के कॉल डिटेल व डाटा रिकवर किया जाकर अग्रिम अनुसंधान जारी है। जेल में मोबाइल व अन्य निषेध सामग्री के प्रयोग की सूचना पर जोधपुर कमिश्नर रवि दत्त गौड़ व डीसीपी ईस्ट अमृता दुहन के निर्देश पर गुरुवार रात करीब 10:30 बजे से 11:40 बजे तक पुलिस-प्रशासन एवं जेल स्टाफ द्वारा संयुक्त रूप से सेंट्रल जेल जोधपुर में तलाशी अभियान चलाया गया।


तलाशी के दौरान एनएलजीडी एवं तलाशी उपकरणों से वार्ड, बैरिक, बिस्तर, शौचालय एवं जेल परिसर की सघन तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वीवो कंपनी का एंड्राइड मोबाइल मय चार्जर और तीन कीपैड मोबाइल मिले। इस संबंध में थाना रातानाडा में मुकदमा दर्ज कर बरामद मोबाइलों की कॉल डिटेल व डाटा रिकवर किया जा रहा है।


इस कार्रवाई में एडीसीपी नाजिम अली, एसडीएम नॉर्थ पंकज कुमार, एसएचओ महामंदिर मांगी लाल, एसएचओ करवड़ हनुमान सिंह, एसएचओ माता का थान शिवलाल, एसएचओ रातानाडा नरेश मीणा व थाना रातानाडा से एसआई भंवर सिंह मय जाब्ता एवं जेल अधीक्षक राजपाल सिंह, उपाधीक्षक सौरभ स्वामी, कारापाल हडवन्त सिंह, उप कारापाल तुलसीराम मय जेल स्टाफ शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here