एयू जयपुर मैराथन रविवार को:मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिखाएंगे मैराथन को हरी झंडी

0
505
Jai Shri Ram will be chanted in AU Jaipur Marathon
Jai Shri Ram will be chanted in AU Jaipur Marathon

जयपुर। वर्ल्ड ट्रेड पार्क और संस्कृति युवा संस्था द्वारा एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के सहयोग से होने वाली 15वीं एयू जयपुर मैराथन का आयोजन रविवार को किया जाना है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सुबह 7 बजे अल्बर्ट हॉल के साउथ गेट से मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

एयू मैराथन के आयोजक पंडित सुरेश मिश्रा ने बताया कि 15वीं एयू जयपुर मैराथन में इस बार एक लाख से अधिक लोग दौड़ लगाने वाले हैं। मैराथन में 18 देशों के रनर्स भाग ले रहे हैं। जयपुर मैराथन में एयू वर्ल्ड रिकॉर्ड और जय श्री राम वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया जाएगा। ये विश्व रिकॉर्ड ‘लार्जेस्ट ग्रुप ऑफ रनिंग वियरिंग जय श्री राम टी-शर्ट’ और ‘चीयरिंग ग्रुप ऑफ मैक्सिमम पिपल’ कैंपेन के तहत बनने वाले हैं।

अल्बर्ट हॉल से लेकर जवाहर सर्किल के बीच होने वाली एयू जयपुर मैराथन में 100 से ज्यादा संस्थाएं, 200 से अधिक स्कूल-कॉलेज, 100 से ज्यादा फिजिकल चैलेंज्ड, 100 से अधिक दृष्टिबाधित, 100 से अधिक ब्यूरोकेट्स भी भाग लेंगें। हिन्दुत्व मूवी से जुड़े स्टार्स और मिस राजस्थान की मॉडल्स रनर्स को चीयर करेंगे। मैराथन के माध्यम से शहर में स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है। मैराथन में आवास फाइनेंर्स इवेंट के पार्टनर और को-पार्टनर जीए इंफ्रा है। मेडिकल पार्टनर नारायणा हेल्थ हॉस्पिटल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here