कपड़े में बांधकर मानव भ्रूण को झाड़ियों में फेंका

0
282

जयपुर। बगरू थाना इलाके में कपड़े में बांधकर मानव भ्रूण को झाड़ियों में फेंकने का मामला सामने आया है सूचना मिलने पर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भ्रूण को हॉस्पिटल की मोर्चरी भिजवाया। पुलिस ने अज्ञात परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

एएसआई मदन गोपाल ने बताया कि शिव कॉलोनी बगरू निवासी अनिल मेहरा (24) ने मामला दर्ज करवाया है कि सोमवार दोपहर करीब पौने बारह बजे वह गायों को पानी पिलाने के लिए ले जा रहा था। शिव कॉलोनी कच्ची बस्ती के रास्ते से जाते समय झाड़ियों में मानव भ्रूण पड़ा दिखाई दिया। झाड़ियों में जाकर देखने पर मानव भू्रण मिलने पर लोगों को सूचित किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका-मुआयना कर भ्रूण को कब्जे में लिया।

पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भ्रूण को अस्पताल भिजवाया। प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि भ्रूण 4 महीने का है। भू्रण के मिलने वाली जगह पर लाल कलर का कपड़ा और थैली मिली है। माना जा रहा है कि कपड़े में बांधकर भ्रूण को झाड़ियों में फेंका गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात परिजनों की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here