जयपुर। श्री हनुमान चालीसा प्रबंध समिति संरक्षक एवं अध्यक्ष अमरनाथ जी एवं सालासर बालाजी पुजारी परिवार के सानिध्य में 10 फरवरी को श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ होने जा रहा है । इसके कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन पीएचडीसीसीआई राजस्थान चैप्टर मेंबर द्वारा किया गया इस दौरान, डॉ. प्रो.अतुल गुप्ता ,दिग्विजय सिंह डाबरिया,सुमर सिंह शेखावत,अमित चौधरी,जितेंद्र सिंह राठौड़,राकेश कुमार गुप्ता,हरिराम रिणवा सहित अन्य भक्तगण उपस्थित रहे।
अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद के अंतरराष्ट्रीय संयोजक डॉ अतुल गुप्ता ने बताया कि 10 फरवरी को सालासर महाराज के दरबार में संपूर्ण भारत देश से लगभग 20000 से अधिक हनुमान भक्त पहुंच रहे हैं। सालासर दरबार में मुख्य द्वार के बाहर भव्य मंच का आयोजन किया जा रहा है । इस मंच के माध्यम से संपूर्ण भारत देश में 8:09 पर 100 करोड लोगों को हनुमान भक्ति से जोड़कर के राष्ट्र कल्याण का संकल्प लिया जाएगा डॉ अतुल गुप्ता ने बताया कि बालाजी सरकार के दरबार से राजस्थान राज्य को जहर मुक्त केमिकल मुक्त राज्य बनाने को आधारित राज्य की संरचना के ऊपर विशेष संकल्प लेकर के और बालाजी सरकार का झंडा लेकर के संपूर्ण राज्य में इस प्रकार के आयोजन बालाजी सरकार के ध्वज के माध्यम से किए जाएंगे।


























