जयपुर। बजाज नगर थाना इलाके में एक पुलिसकर्मी की पत्नी के खाते से साइबर ठगों ने ऑनलाइन साठ हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। जांच एसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आरपीए क्वार्टर निवासी कर्मपाल यादव जयपुर पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय में कार्यरत है। उसकी पत्नी के खाते से साइबर ठगों ने सात बार में साठ हजार रुपए निकाल लिए। यह घटना मार्च 2023 की है। मामला पीड़िता ने अब दर्ज कराया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
दो बदमाशों ने गल्ले से पार किए दो लाख
मालपुरा थाना इलाके में एक दुकान में घुसकर बदमाशों ने गल्ले से दो लाख दस हजार रुपए पार कर लिए। पुलिस ने पीड़ित दुकानदार के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। जांच एएसआई अलीमुद्दीन ने बताया कि कुशल नगर निवासी नवरंग प्रसाद ने मामला दर्ज करवाया कि चौरडिया पेट्रोल पंप के पीछे उसकी नवरंग टेक्सटाइल के नाम से फर्म है। यहां पर दो बदमाश अंदर घुसे और गल्ले से दो लाख रुपए से ज्यादा की राशि ले गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। घटना दोपहर दो से पांच बजे के बीच है।
महिला के बैग से जेवरात-नकदी पार
डीडवाना से बस में सवार होकर जयपुर आने के दौरान किसी ने महिला के बैग से जेवरात व नकदी निकाल ली। पीडिता ने इस सम्बंध में सिंधी कैम्प थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार सांगानेर निवासी लक्ष्मी कंवर ने मामला दर्ज करवाया कि वह बस में सवार होकर डीडवाना से जयपुर आई थी। सीकर के पास उसकी सीट पर एक चालीस साल का व्यक्ति आकर बैठा और फिर कुछ दूरी में उतर गया। किसी ने उसके बैग से सोने की रखड़ी, कानों के झूले, गले का हार, सोने की दो अंगूठियां और चार हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




















