जयपुर। गलता गेट थाना इलाके के दिल्ली रोड स्थित खोले के हनुमान मंदिर गेट के सामने रविवार देर रात एक तेज रफ्तार ऑटो डिवाइडर से टकराकर पलट गया। हादसे में ऑटो चालक की मौत हो गई। हादसे की जांच दुर्घटना थाना उत्तर कर रही है।
जांच अधिकारी एएसआई नेकीराम ने बताया कि रविवार रात देर एक ऑटो बेकाबू होकर खोले के हनुमान जी मंदिर गेट के सामने डिवाइडर से टकराकर पलट गया था। हादसे में ऑटो चालक घायल हो गया था। घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की उम्र करीब 46 साल है। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई है। मृतक के पास पहचान सम्बंधी दस्तावेज नहीं मिले। ऑटो रिक्शे के नंबरों के आधार पर उसकी पहचान के प्रयास जारी है।
कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
आदर्श नगर थाना इलाके में स्थित पिंक स्क्वायर मॉल के सामने एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त घायल हो गया। पुलिस के अनुसार कानोता निवासी राहुल सिंह अपने दोस्त राजा के साथ बाइक से जयपुर से कानोता जा रहा था। पांच फरवरी की सुबह एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे दोनों घायल हो गए। घायल अवस्था में दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर रविवार रात को राहुल सिंह की उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे की जांच दुर्घटना थाना पुलिस कर रही है।




















