बैंक में डकैती की योजना बना रहे छह बदमाश गिरफ्तार

0
249
Six criminals planning robbery in bank arrested
Six criminals planning robbery in bank arrested

जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने बैंक में डकैती की योजना बना रहे छह बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से पुलिस ने छर्रे,सम्बल और पाइप बरामद किए है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपियों ने दो दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम देना कबूला है। साथ ही पूछता में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण योगेश गोयल ने बताया कि मुहाना थाना पुलिस ने थाना इलाके के बालावाला स्थित बैंक ऑफ इंडिया में डकैती की योजना बना रहे शातिर बदमाश जाहिद खान,जीतू खटीक,कालू बैरवा,भगवान सहाय कौशल उर्फ कुशल कुमावत और पिंटू को डिग्गी रोड कपूरवाला से गिरफ्तार किया गया है। सभी बदमाश मुहाना थाना इलाके के रहने वाले है। सभी आरोपी नशा करने के आदि है और चोरी किए गए सामानों को स्थानीय बाजार में कम दामों में बेच कर नशे का शौक करते है। पुलिस पूछताछ में कई और भी वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here