इंडियल ऑयल की टीम ने श्रीकृष्ण बलराम मंदिर में भेंट किए बर्तन

0
218
Shri Krishna-Balram temple
Shri Krishna-Balram temple

जयपुर। जगतपुरा के अक्षयपात्र के पास स्थित श्री कृष्ण बलराम मंदिर में शुक्रवार सूर्य सप्तमी पर इंडियल ऑयल कम्पनी की टीम ने 292 बर्तन दान किए। इस मौके पर इंडियल ऑयल कम्पनी के कार्यकारी निदेशक व राज्य प्रमुख इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के एके पंडया उपस्थित रहें। इंडियल ऑयल कॉपोर्रेशन की टीम 292 बर्तन लेकर अक्षय पात्र पहुंची तो रघुपति दास ने उनका स्वागत किया। टीम ने अक्षय पात्र रसोई का दौरा किया और विस्तार से उसकी सामाजिक जिम्मेदारी को समझा।इस सामाजिक कार्य के लिए इंडियल ऑयल कॉर्पोरेशन की टीम ने अक्षय पात्र प्रबंधन को शुभकामनाएं दी, साथ ही टीम ने श्री कृष्ण बलराम का आशीर्वाद लिया।

गौरतलब है कि अक्षय पात्र फाउंडेशन प्रधानमंत्री पोषण योजना के अंतर्गत राजस्थान के तीन हजार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले ढ़ाई लाख बच्चों को प्रतिदिन दोपहर का भोजन उपलब्ध करवा रहा है। जिसमें करीब 950 कर्मचारी खाने बनाने व उसके वितरण के लिए कार्य करते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here