सियाराम डूंगरी में 21 कुंडीय नव दिवसीय श्रीराम महायज्ञ

0
450
21 Kundiya New Day Shri Ram Mahayagya in Siyaram Dungri ​
21 Kundiya New Day Shri Ram Mahayagya in Siyaram Dungri ​

जयपुर। आमेर रोड स्थित सियाराम डूंगरी में जन कल्याणार्थ 21 कुंडीय नव दिवसीय श्रीराम महायज्ञ हो रहा है। श्री राम मंत्र महायज्ञ महोत्सव के आयोजन का उद्देश्य श्री राम जी महाराज को अयोध्या धाम राम जन्मभूमि में विराजमान के उपलक्ष में किया जा रहा है । प्रवक्ता सचिन महाराज ने बताया कि महंत अयोध्या दास महाराज के सानिध्य में 20 फरवरी को भव्य कलश यात्रा के साथ महायज्ञ का शुभारंभ हुआ ।

यज्ञ आचार्य मिथिलेश जी शास्त्री के सानिध्य में श्रद्धालु विश्व जन कल्याणार्थ यज्ञ में आहुतियां लगा रहे हैं । महोत्सव में प्रतिदिन बधाई गान श्री राम नाम संकीर्तन का आयोजन भक्तों के द्वारा किया। नव दिवसीय भंडारे का आयोजन बिहारी जी के मंदिर के महंत नरेंद्र महाराज के सानिध्य में हो रहा है । नव दिवसीय महायज्ञ में संत महंतों का आगमन हो रहा है 29 फरवरी पूर्णाहुति पर ठाकुर जी का पाटोत्सव मनाया जाएगा। संत महंतों के सानिध्य में यज्ञ की पूर्णाहुति के मौके पर महाआरती भंडारा आयोजित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here