श्री अमरापुर दरबार में रविवार को फहराई जाएगी धर्म ध्वजा

0
419
Religious flag will be hoisted in Shri Amrapur Darbar on Sunday ​
Religious flag will be hoisted in Shri Amrapur Darbar on Sunday ​

जयपुर। चेटीचंड सिंधी मेला समिति जयपुर के तत्वावधान में 25 फरवरी को एम आई रोड पर स्थित श्री अमरापुर दरबार में सुबह 8 बजे धर्म ध्वजा फहराई जाएगी। अध्यक्ष अशोक सेवानी ने बताया कि श्री अमरापुर दरबार के संत मोनू राम जी महाराज और संत मंडली के कर कमलों से धर्म ध्वजा फहराई जाएगी। प्रवक्ता तुलसी संगतानी ने बताया कि हमारे शास्त्रों में सनातन परम्परा के अंतर्गत ध्वजा को संस्कृति ,विजय और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना गया है ।

ध्वजा में उगते हुए सूर्य की रश्मियां समाहित होती हैं जो मन के अंधकार को दूर कर व्यक्ति के जीवन में निर्भयता का संचार करती हैं ।धर्म ध्वजा के तीन कोण शरीर ,मन और आत्मा को दर्शाते हैं ।ध्वजा का फहराना धर्म की शाश्वत प्रकृति का प्रतीक है। महासचिव शंकर दुलानी ने बताया कि इस कार्यक्रम में समाज के गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित होंगे ।पखवाड़ा सचिव सुरेश हंसराजानी ने बताया कि आगामी 25 मार्च से पखवाड़ा कार्यक्रम आरंभ होंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here