विश्वविद्यालय के छात्रों ने इंडियन आइडल के ग्रैंड फिनाले में पहुंचे पीयूष पवार के समर्थन में की वोटिंग की अपील

0
265
University students appealed to vote in support of Piyush Pawar who reached the grand finale of Indian Idol. ​
University students appealed to vote in support of Piyush Pawar who reached the grand finale of Indian Idol. ​

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय के संगीत विभाग से जुड़े अनेक छात्र सोमवार को राजस्थान विश्वविद्यालय स्थित जनसंपर्क कार्यालय में पहुंचे। जहां उन्होंने बताया कि उनका एक साथी पीयूष पंवार पोपुलर टीवी शो इंडियन आइडल के ग्रैंड फिनाले में पहुंचा है। इस प्रोग्राम में विजेता बनने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर श्रोताओं से अपनी पसंदीदा कलाकार के पक्ष में वोट करने की प्रक्रिया है। राजस्थान विश्वविद्यालय संगीत विभाग के छात्र रहे पीयूष पंवार को वोटिंग की जा सकती है। इसके लिए वोटिंग लाइन्स भी खुली हैं।

जनसंपर्क अधिकारी डॉ भूपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि जयपुर विशेष रूप से राजस्थान विश्वविद्यालय से सम्बन्ध रखने वाले सभी व्यक्ति राजस्थान विश्वविद्यालय के इस प्रतिभावान विद्यार्थी के पक्ष में अपनी वोटिंग कर इसके उत्साह को बढ़ाने में आगे आ सकते हैं। संगीत विभाग के छात्र बड़े उत्साह और जोश के साथ अपने मित्र पीयूष पवार के पक्ष में वोटिंग करने के लिए आम लोगों से संपर्क कर रहे हैं।

छात्रों ने अपने साथी छात्र पीयूष पंवार के लिए सोनी लाइव एप्प को डाउनलोड कर वोटिंग करने का आग्रह किया है। पीयूष पंवार के साथी छात्रों ने अपने मित्र की सहायता के लिए आकर्षक पोस्टर एवं अन्य प्रचार सामग्री भी जनसंपर्क अधिकारी डॉ भूपेंद्र सिंह शेखावत को भेंट की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here