CID टीम की कार्रवाई: पंजाब निर्मित अवैध शराब के 484 कार्टून जब्त

0
207
484 cartoons of illegal liquor made in Punjab seized
484 cartoons of illegal liquor made in Punjab seized

जयपुर। पुलिस मुख्यालय की स्पेशल टीम क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी क्राइम ब्रांच) टीम ने सांचैर थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए पलादर गांव में आरोपी गणपत लाल के घर की गुवाड़ी में दबिश देकर मौके पर खड़े एक ट्रक व दो पिकअप ट्रोले से पंजाब निर्मित अलग-अलग ब्रांड की शराब के 484 कार्टून एवं शराब लेने खड़ी चार कार जब्त की है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि टीम ़ को सूचना मिली कि पंजाब से ट्रकों में तस्करी कर शराब सांचैर थाना इलाके में लाई जाती है। जहां अवैध शराब अन्य छोटी-छोटी गाड़ियों में लोड कर तस्करी के जरिए गुजरात पहुंचाई जा रही है। सूचना पर एक पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम ने सूचना डवलप कर पुख्ता होने के बाद थाना सांचैर पुलिस को जानकारी दी गई कि पलादर गांव निवासी गणपत कलबी पुत्र सांवलाराम के घर भारी मात्रा में अवैध शराब और गाड़ियां खड़ी हैं, यह शराब प्रकाश विश्नोई व रुपाराम विश्नोई की है। यह शराब यहां से छोटी गाड़ियों में भरकर गुजरात के डीसा निवासी सदा भाई व थराद निवासी वसराम भाई व कृष्ण भाई को सप्लाई दी जानी है।

दबिश में भारी मात्रा में शराब बरामद हो सकती है। इस पर विशेष टीम गठित पलादर गांव में आरोपी गणपत राम के घर की गुवाड़ी में दबिश दी। पुलिस को देख मौके पर खड़े दो व्यक्ति रात का समय और खड़ी फसल का फायदा लेकर फरार हो गए। आरोपी की गुवाड़ी में एक हरियाणा नंबर का ट्रक और उसके पास में एक बिना नंबर की पिकअप टोला और दूसरा गुजरात नंबर का एक पिकअप ट्रोला खड़ा था। पास में ही एक बिना नंबर की कार समेत गुजरात नंबर की चार कारे खड़ी थी। कार की तलाशी में पुलिस को कुछ आपत्तिजनक नहीं मिला।

ट्रक की तलाशी में रॉयल स्टैग सुपीरियर व्हिस्की की बोतल के 88 कार्टून व पव्वों के 49 कार्टून, रॉयल चैलेंज फाइन रिजर्व व्हिस्की के 93 कार्टून और पव्वों के 47 कार्टून तथा मेक डॉल नंबर 1 व्हिस्की के 50 कार्टून व पव्वों के 49 कार्टून कुल 376 कार्टन मिले। पास खड़े दोनों पिकअप ट्रोलों की बॉडी के अंदर प्लाईवुड की सीटों के नीचे कार्टून छुपाए हुए थे। गुजरात नंबर के पिकअप ट्रोला से रॉयल स्टैग सुपीरियर व्हिस्की की बोतलों के आठ कार्टून और बिना नंबरी पिकप ट्रोला से रॉयल स्टैग सुपीरियर व्हिस्की अंग्रेजी शराब के पव्वों के 100 कार्टून बरामद किए थे।

ट्रक और पिकअप ट्रोला से कुल 484 कार्टून पंजाब निर्मित अवैध शराब के जप्त किए गए। वहां खड़ी चारों कारों में शराब लोड होनी थी। अवैध शराब एवं अवैध शराब तस्करी में प्रयुक्त सातों वाहन जब्त कर आबकारी एक्ट में थाना सांचैर में मुकदमा दर्ज करजांच पडताल की जा रही है। इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल राकेश जाखड़ की विशेष भूमिका एवं पुलिस निरीक्षक सुभाष सिंह तंवर का कुशल नेतृत्व रहा। गिरफ्तारी एवं जब्ती की कार्रवाई सांचोर पुलिस द्वारा की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here