पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जोधपुर में हुई एकदिवसीय कार्यशाला

0
262
One day workshop held in Jodhpur on the instructions of Police Headquarters
One day workshop held in Jodhpur on the instructions of Police Headquarters

जयपुर। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर ट्रांसजेंडर्स को उनके कानूनी अधिकारियों की जानकारी देकर जागरूक करने के उद्देश्य से ऑपरेशन स्माइल के तहत जोधपुर के सरदार पटेल सभागार में जयपुर और जोधपुर पुलिस आयुक्तालय के अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न हुई। इसमें सभी नोडल अधिकारियों द्वारा ट्रांसजेंडर्स के साथ संवेदनशील व्यवहार करने पर विशेष जोर दिया गया।

इस कार्यशाला में पुलिस मुख्यालय जयपुर एवं पुलिस आयुक्तालय जोधपुर के सभी थानों में ट्रांसजेंडर शिकायत सुनवाई मामलों के पुलिस नोडल अधिकारी, स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट, क्राइम अगेंस्ट वीमन के प्रभारी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी, ट्रांसजेंडर्स समुदाय के व्यक्ति एवं ट्रांसजेंडर्स समुदाय के लिए कार्य करने वाले एनजीओ ने भाग लिया।

उल्लेखनीय है कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर प्रदेश के सभी पुलिस रेंज एवं आयुक्तालय में ट्रांसजेंडर्स को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करने एवं पुलिस के नोडल अधिकारियों को उनके साथ संवेदनशील व्यवहार करने के लिए राज्यव्यापी अभियान ‘ऑपरेशन स्माइल’ चलाया जा रहा है। इसी सिलसिले में एक दिवसीय कार्यशाला का जोधपुर में आयोजन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here