स्टार्ट अप समिट पर स्टूडेंट्स के दिए सक्सेस टिप्स

0
358
Success tips given by students at Startup Summit
Success tips given by students at Startup Summit

जयपुर। आंत्रप्रेन्योरशिप और बिजनेस की जानकारी है तो जरूरी नहीं कि आप बिजनेस ही करें, आप जाॅब में भी अन्य कार्मिको के मुकाबले बेहतर परफाॅर्म करेंगे। जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी में आयोजित स्टार्टअप समिट में एक्सपर्ट्स ने कुछ ऐसी ही बाते कही। समिट में देश के टाॅप 20 काॅर्पोरेट्स के एचआर हेड्स, स्टार्टअप फाउंडर्स समेत बिजनेस स्ट्रेटजी एक्सपर्ट्स स्टूडेंट्स से रूबरू हुए। यूनिवर्सिटी स्थित अटल इन्क्यूबेशन सेंटर और एनएचआरडी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस राष्ट्र स्तरीय स्टार्टअप समिट देशभर से 500 से अधिक पार्टिसिपेंट्स और ऑडियन्स ने हिस्सा लिया। आयोजन के दौरान 30 से अधिक स्टार्टअप प्रस्तुत किए गए वहीं शार्क टैंक्स फंडेड कुछ स्टार्टअप भी इसमें शामिल हुए।

समिट के दौरान विभिन्न पैनल डिस्कशन्स में स्टूडेंट्स ने स्टार्ट अप, आंत्रपे्रन्योरशिप से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। एक्सपर्ट्स ने स्टूडेंट्स को आइडिया को पिंच करने, फंडिंग लेने, इम्प्लीमेंट करने, मेंटरशिप की महत्ता समेत विभिन्न जरूरी मुद्दों पर गहन चर्चा की एवं स्टूडेंट्स को सक्सेस टिप्स दिए। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. धीरज सांघी ने बताया कि एआईसी में अब तक बडी संख्या में विभिन्न क्षेत्रो में काम किया जा चुका है, यहां से निकले कई स्टार्टअप आज देश-दुनिया के पटल पर अपनी छाप छोड रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस तरह के समिट से स्टूडेंट्स का विजन क्लियर होता है एवं वे सही दिशा में काम कर पाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here