बेसमेंट की खुदाई के दौरान मिट्टी खिसकी: दबने से तीन मजदूरों की मौत

0
288
Soil slipped during basement excavation: Three laborers died due to being buried.
Soil slipped during basement excavation: Three laborers died due to being buried.

जयपुर। रामनगरिया थाना इलाके के जगतपुरा महल रोड पर अक्षय पात्र के सामने एयू फाइनेंस बैंक के पीछे बेसमेंट की खुदाई के बाद लेंटर डालने के दौरान अचानक मिट्टी खिसक गई। इससे वहां पर काम कर रहे तीन मजदूरों की दबने से मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। मामले की जांच रामनगरिया थाना पुलिस कर रही है।

थानाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि सोमवार शाम करीब चार बजे अक्षयपात्र के सामने एक अस्पताल के पास बेसमेंट की खुदाई के बाद लोहे का लेंटर डालने के दौरान अचानक मिट्टी खिसक गई। इससे यहां पर काम कर रहे तीन मजदूर दब गए। हादसे की सूचना पर सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया।

जहां चिकित्सकों ने कटिहार बिहार निवासी 22 वर्षीय इरशाद, लतिहार झारखंड निवासी 23 वर्षीय प्रेमचंद और 31 वर्षीय रामजनम को मृत घोषित कर दिया। हादसे में किसकी लापरवाही रही। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है। इस मामले में किसी ने शिकायत नहीं दी है। यहां पर एक प्राइवेट कम्पनी भवन बनाने का काम कर रही है। हादसे के शिकार लोगों का परिवार भी यहीं पर काम रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here