जयपुर। कार सवार बदमाश एक युवती का अपहरण कर ले गया। घटना के सम्बंध में पीडिता के पिता ने बिंदायका थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार बिहार निवासी कालीचरण ने मामला दर्ज करवाया कि वह सिवार मोड डी मार्ट के सामने चाय की थड़ी चलाता है।
कुछ समय पहले हनुमान चैधरी कार में सवार होकर आया और उसकी 18 वर्षीय बेटी प्रियंका उर्फ सकीना का अपहरण कर ले गया। पीड़ित ने बदमाश का पीछा किया,लेकिन वह तेज गति से गाड़ी चलाकर फरार हो गया। थानाधिकारी भजन लाल ने बताया कि फिलहाल अपहृत युवती का पता नहीं चल पाया है। युवती की खोजबीन जारी है।