स्वामी पुरसनाराम साहिब का 191वां जन्मोत्सव

0
487
191st birth anniversary of Swami Pursanaram Sahib
191st birth anniversary of Swami Pursanaram Sahib

जयपुर। सिंधी समाज के प्रमुख संत स्वामी पुरसनाराम साहिब का 191वां जन्मोत्सव शुक्रवार , 8 मार्च को स्वामी पुरसनाराम साहिब पार्क, सेक्टर 4 ,जवाहर नगर में श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा। पुरसनाराम साहिब मंडल अध्यक्ष साईं मुकेश साध ने बताया कि सुबह 11:00 बजे 4 ज 34,जवाहर नगर पर धर्म ध्वजा फहराई जाएगी। दोपहर 2:00 बजे विशाल शोभायात्रा रवाना होगी ,जो जवाहर नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई सेक्टर 4 स्थित स्वामी पुरसनाराम साहिब पार्क पहुंचेगी। शोभायात्रा की अगुवाई गजराज करेंगे।

ऊंट, घोड़े , आदि का लवाजमा भी शामिल होगा। सबसे बाद में स्वामी जी का चित्र बग्घी में विराजमान होगा ।301 महिलाएं एक ही रंग की वेशभूषा में सिर पर गंगाजल पूरित कलश धारण कर मंगल गान गाती चलेंगी । मुख्य कार्यक्रम के अंतर्गत शाम को 4.30 बजे भारत की प्रसिद्ध बालक मंडली कटनी (मध्य प्रदेश ) के गायक गोरधन -दिलीप उदासी सिंधी संगीत की प्रस्तुति से दर्शकों को झुमाएंगे। रात्रि को 191 पौंड का शाकाहारी केक काटा जाएगा , पल्लव प्रार्थना के बाद महाआरती होगी कार्यक्रम में जोधपुर भोपाल ,अहमदाबाद , दुबई,इंदौर अजमेर ,आगरा,दिल्ली सांभरलेक,श्री डूंगरगढ़,उज्जैन,कानपुर आदि सहित कई शहरों के भक्त सम्मिलित होंगें ।सिंधी समाज की समस्त पंचायतों के मुखिया ,विशिष्ट जन और आम जन सम्मिलित होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here