फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल जयपुर एवं युथ फेडरेशन ने वीमेंस डे के उपलक्ष पर महिलाओं एवं महिला खिलाड़ियों को किया सम्मानित

0
362
Fortis Escorts Hospital Jaipur and Youth Federation honored women and female players on the occasion of Women's Day.
Fortis Escorts Hospital Jaipur and Youth Federation honored women and female players on the occasion of Women's Day.

जयपुर। फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल जयपुर और यूथ फेडरेशन जयपुर ने वीमेंस एक्सीलेंस अवार्ड का आयोजन किया, जिसमें खेल, सामाजिक कार्य, स्वास्थ्य आदि अनेक क्षेत्रों की महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) को महिलाओं की उपलब्धियों को सम्मान देने के लिए किया गया। इस अवसर पर पुरस्कार पाने वाली महिलाओं को सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तिलक गीताई, पदमश्री गुलाबो सपेरा, द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर प्रसाद सैनी, कॉमन वेल्थ गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट शूटर महावीर सिंह शेखावत, सिल्वर मेडलिस्ट कॉमन वेल्थ गेम्स चैम्पयनशिप एवं यूथ फेडरेशन की स्पोर्ट्स सेल की नेशनल कोर्डिनेटर हेमलता जांगिड़, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल, जयपुर के जोनल डायरेक्टर नीरव बंसल, डायरेक्टर मेडिकल ऑपरेशन्स डॉ माला ऐरन एवं यूथ फेडरेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौड़, प्रदेश अध्यक्षा एडवोकेट नेहा दीक्षित, सृजना, वीना नागपाल, प्रतिमा पटनायक, अन्य विशेष मेहमानों के साथ दिया। पुरस्कार पाने वाली महिलाओं में फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल जयपुर के चिकित्सकों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों से शहर की अन्य गणमान्य महिलाएं शामिल थीं। यूथ फेडरेशन की कार्यकर्ता निधि गरवाल, श्रीधर नागर, भावना शर्मा ने अपनी सेवाएं दी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पद्म श्री तिलक गिताई कहा, ‘‘मैं इस अवसर पर यहां आकर गौरवान्वित हूँ। मुझे खुशी है कि मैं युथ फेडरेशन एवं फोर्टिस हॉस्पिटल के साथ जुड़कर अपने समाज की महिला सुपर अचीवर्स को सम्मानित कर पाया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता गुलाबों सपेरा ने कहा, ‘‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवसर पर यहाँ मौजूद होकर मुझे गर्व महसूस हो रहा है। मैं फोर्टिस हॉस्पिटल और यूथ फेडरेशन की इस पहल की सराहना करती हूँ, जिसके द्वारा वो हम सभी को गौरवान्वित करने वाली महिलाओं को सम्मानित कर रहे हैं।’’

यूथ फेडरेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौड़ ने कहा, ‘‘युथ फेडरेशन एवं फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल, जयपुर के साथ वीमेन एक्सीलेंस अवार्ड का यह तीसरा वर्ष है। हमारे लिए यह गर्व की बात है कि हम अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं को सम्मानित कर रहे हैं। महिलाएं हमारे जीवन में अहम भूमिका निभाती हैं, और हम सभी को उनके योगदान की सराहना करनी चाहिए।’’ मंच संचालन रीत चौधरी ने किया।

इस अवसर पर नीरव बंसल, ज़ोनल डायरेक्टर, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल, जयपुर ने कहा, ‘‘हमारे समाज की महिलाएं न केवल हैल्थकेयर, बल्कि हर क्षेत्र में ऊँचाईयाँ छू रही हैं। हालाँकि महिलाओं को सम्मान देने के लिए किसी अवसर की जरूरत नहीं, लेकिन इस अवसर पर हम सभी को उनका उत्साह बढ़ाने और उन्हें गौरवान्वित करने का मौका मिलता है।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here