फर्जी पुलिसकर्मियों ने चेकिंग के बहाने एक ज्वेलर के बैग से निकाले डायमंड और नकदी

0
364

जयपुर। माणक चौक थाना इलाके में फर्जी पुलिसकर्मियों द्वारा एक ज्वेलर को लूटने का मामला सामने आया है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि फर्जी पुलिसकर्मियों ने चेकिंग के बहाने ज्वेलर को बीच रास्ते में रोका और फिर नजर बचाकर बैग से डायमंड और नकदी पार कर लिया गया। पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ फर्जी पुलिसकर्मियों की तलाश में जुटी है।

पुलिस ने बताया कि सिविल लाइन निवासी संचित बागरा (38) ने मामला दर्ज करवाया है कि वह ज्वेलरी की ट्रेडिंग का काम करता है और गणगौर का रास्ता में उनका ज्वेलरी ट्रेडिंग का ऑफिस है। जहां शुक्रवार देर शाम वह अपने ऑफिस से परतानियों का रास्ता में कोट भंडार के पास पहुंचे। इस दौरान एक व्यक्ति ने कहा कि आपको साहब बुला रहे है औश्र कुछ दूरी पर खड़े दो लोगों के पास लेकर गया। उन लोगों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और एक व्यक्ति ने अपना पुलिस का आईकार्ड दिखाया।

आरोपियों ने तलाशी लेने के बहाने उससे बैग ले लिया। इस दौरान चारों लोगों ने उसे घेर लिया। जहां जांच करने वाले व्यक्ति से नजर बचाकर बैग से 2.51 कैरट के दो डायमंड पीस और 50 हजार रुपये की नकदी निकाल ली। इसके बाद बैग वापस दिया और जाने के लिए कहा। जब कुछ देर बाद उसने बैग देखा तो उसमें से डायमंड और नगदी गायब मिली। वारदात का पता चलने पर उसने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here