पुलिस विभाग में बदलाव: 317 डीएसपी स्तर के अधिकारियों के तबादले

0
331

जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव करते हुए एक साथ 317 डीएसपी स्तर के अधिकारियों के तबादले किए गए है। खास बात है कि इस तबादला सूची में 30 प्रशिक्षु आरपीएस को भी पोस्टिंग दी गई है।
पुलिस महानिदेशक कार्यालय की ओर से जारी सूची के अनुसार भोपाल सिंह भाटी को सहायक पुलिस आयुक्त शास्त्री नगर जयपुर, रामचंद्र को वृताधिकारी अजमेर ग्रामीण, रुद्र प्रकाश शर्मा को वृताधिकारी अजमेर उत्तर, मनीष बडगूजर को वृताधिकारी बुहाना झुंझुनू, मनीष शर्मा को वृताधिकारी कोटा चतुर्थ, गौरीशंकर बोहरा को पुलिस अधीक्षक जेडीए जयपुर, पूनम बरगद को वृताधिकारी नदबई भरतपुर, जरनैल सिंह को वृताधिकारी मनोहरथाना झालावाड़, धर्मेंद्र बिश्नोई को पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम जिला बीकानेर, विकास गढ़वाल को वृताधिकारी चिड़ावा झुंझुनू, राजेंद्र कुमार वृताधिकारी कोटपूतली बहरोड, ओमप्रकाश गोदारा को सहायक कमांडेंट इंडस्ट्री बटालियन बीकानेर, सुनील प्रसाद शर्मा को वृताधिकारी भरतपुर, हंसराज बैरवा को वृताधिकारी शाहपुरा, श्याम सुंदर बिश्नोई को वृताधिकारी भीलवाड़ा शहर, मोहम्मद को वृताधिकारी उनियारा टोंक, महावीर शेखावत का वृताधिकारी झाड़ोल उदयपुर, इंदू लोदी को पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व राइट्स पुलिस मुख्यालय जयपुर, नानालाल सालवी को वृताधिकारी धरियावद प्रतापगढ़, रूप सिंह का वृताधिकारी सागवाड़ा डूंगरपुर, गोपाल लाल शर्मा को वृताधिकारी छोटी सादड़ी प्रतापगढ़, तपेंद्र मीणा को वृताधिकारी धौलपुर, नरेंद्र कुमार को वृताधिकारी बीकानेर लगाया गया है।

इसी तरह अनीता मीणा को सहायक कमांडेंट 7वीं बटालियन आरएसी भरतपुर, सीताराम बैरवा को वृताधिकारी केला देवी जिला करौली, हरिराम मीणा को वृताधिकारी सपोटरा करौली, धर्मेंद्र कुमार को वृताधिकारी भुसावर भरतपुर, महेंद्र कुमार को पुलिस बाल निदेशक जयपुर, मनोज कुमार गुप्ता को पुलिस अधीक्षक इंटेलिजेंस ट्रेंनिंग अकेडमी जयपुर, बाबूलाल मीणा को गुड्डा मालानी बाड़मेर, आशीष कुमार प्रजापत को वृताधिकारी नगर डीग, देशराज कुलदीप को वृताधिकारी पीपल टोंक, गिरिराज प्रसाद मीणा को वृताधिकारी बोंली सवाई माधोपुर, बाबूलाल बिश्नोई को वृताधिकारी अधिकारी मांडल भीलवाड़ा, घनश्याम मीणा को वृताधिकारी हिंडोली बूंदी, दीपक खंडेलवाल को वृताधिकारी दूदू ,अनिल कुमार डोरिया को पुलिस अधीक्षक डिस्काउंट सवाई माधोपुर, संजय बोथरा को वृताधिकारी रिंगस सीकर, शालिनी बजाज को वृताधिकारी गंगा शहर जिला बीकानेर, गोगाराम को वृताधिकारी मांडल भीलवाड़ा, अनिल कुमार को वृताधिकारी सरदारशहर चुरु, अजीत सिंह चावला को वृताधिकारी अनूपगढ़, किशन सिंह को उप अधीक्षक पुलिस सीआईडी सब यूनिट गंगानगर, अरविंद कुमार जाट को वृताधिकार मुलाना नागौर, रघुवीर सिंह भाटी को पुलिस अधीक्षक यातायात जिला गंगानगर, महेंद्र कुमार मेघवंशी को वृताधिकारी घाटोल बांसवाड़ा, संजय कुमार शर्मा को सहायक पुलिस आयुक्त मानसरोवर जयपुर, सुरेंद्र सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त बगरू जयपुर, अनिल कुमार शर्मा को सहायक आयुक्त शहर जयपुर, आदित्य पूनिया को सहायक पुलिस आयुक्त मालवीय नगर लगाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here