जयपुर। कोतवाली थाना पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से जयपुर शहर से चुराए गए सौलह दुपहिया वाहन भी जब्त किया गया है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित नशा करने का आदि है और नशे की लत को पूरा करने के लिए वाहन चोरी करता है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ कर रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि कोतवाली थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चुराने वाले एक शातिर वाहन चोर ईशाक निवासी एमडी रोड लाल कोठी जयपुर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से जयपुर शहर के विभिन्न थाना इलाकों से चुराए गए करीब सौलह दुपहिया वाहन बरामद किए गए है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित सुनसान जगह और गलियों में खडे वाहनों को चिन्हित करता है और मास्टर चाबी की मदद से लॉक खोलता है और पहचान छुपाने के लिए हेलमेट लगाकर वारदात को अंजाम देता है। जिन्हे सस्ते दामों में बेच कर नशा करता है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।