जयपुर। विद्याधर नगर थाना इलाके में व्यापारी की आंखों में मिर्च डालकर तेतीस लाख रुपए लूटने के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को बापर्दा गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि विद्याधर नगर थाना इलाके में 1 मार्च को पीड़ित व्यापारी गर्व खंडेलवाल के साथ मारपीट कर और आंखों में मिर्ची डालकर तेतीस लाख रुपयों से भरा बैग छीनकर ले जाने का मामला दर्ज हुआ था।
इस मामले में पूर्व में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और उनसे लूट के दस लाख रुपए भी बरामद कर लिए गए थे। इस मामले में सोमवार को 21 वर्षीय विकास योगी उर्फ निक्की निवासी जोगियों का मोहल्ला जोबनेर को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में फरार शेष अभियुक्तों की तलाश जारी है।