वारदात की फिराक में हथियार लेकर घूम रहा एक बदमाश गिरफ्तार

0
277
A criminal roaming around with a weapon while planning a crime was arrested
A criminal roaming around with a weapon while planning a crime was arrested

जयपुर। गलता गेट थाना पुलिस ने पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से एक धारदार छुर्री जब्त की है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि गलता गेट थाना पुलिस ने ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत कार्रवाई करते हुए शोएब उर्फ टेडा निवासी गलता गेट जयपुर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से एक धारदार छुर्री भी बरामद की है।

गिरफ्तार आरोपित शातिर अपराधी है और उसके सिंधी कैंप थाने में दर्ज मामले में फरार चल रहा था। आरोपित के खिलाफ चोरी, नकबजनी, मारपीट और हथियार रखना आदि के मामले दर्ज है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here