अज्ञात वाहन से टक्कर से पुलिया से नीचे गिरने से पति-पत्नी मौत

0
415

जयपुर। जयपुर में दिल्ली-अजमेर एक्सप्रेस हाईवे पर रविवार सुबह अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक सवार उछल कर पच्चीस फीट ऊंची पुलिया से नीचे गिर गए। हादसे में दोनों की मौत हो गई। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन फरार हो गया। पुलिस ने पति-पत्नी के शव को कावंटिया हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

दुर्घटना थाना (पश्चिम) के हैड कांस्टेबल भरत सिंह ने बताया कि हादसे में राजेंद्र प्रसाद वर्मा (39) पुत्र मालीराम वर्मा और उनकी पत्नी संजू लता वर्मा (34) निवासी उदयपुरिया गांव हरमाड़ा की मौत हो गई। प्राइवेट जॉब करने वाले राजेन्द्र की पत्नी संजू लता बीस फरवरी को अजमेर में सैकेंड ग्रेड टीचर लगी थी। रविवार सुबह संजू लता का कॉम्पिटिशन एग्जाम का पेपर था। संजू लता को बाइक पर बिठाकर पति राजेन्द्र कुमार पेपर दिलाने सांगानेर ले जा रहे थे।

सुबह करणी विहार थाना क्षेत्र में खिरनी फाटक के पास एक्सप्रेस हाईवे पर अज्ञात वाहन पीछे से टक्कर मारकर फरार हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की पति-पत्नी पुलिया से पच्चीस फीट नीचे गिरने से लहूलुहान हो गए। दोनों को राहगीरों ने हॉस्पिटल पहुंचाया। हॉस्पिटल में डॉक्टर्स ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को खड़ा करवाकर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here