जयपुर। ज्वैलर एसोसियेशन,जयपुर के सीएसआर कमेटी के चेयरमैन राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि अध्यक्ष डी.पी. खंडेलवाल एवं मानद मंत्री नीरज लुणावत के कर कमलों से आगरा रोड़ पर राहगिरों के लिए ठंडे पानी की प्याऊ का उद्घाटन किया गया।उन्होंने कहा कि प्यासे को पानी पिलाने से बड़ा कोई धर्म नहीं होता है। ज्वैलर एसोसिएशन सेवा कार्यों में सदैव आगे रही है।
संस्था के सदस्यों ने पूर्व में भी कई मौक़े पर जगह-जगह प्याऊ व्यवस्था की एक मिसाल कायम की है। आज भी प्याऊ का नवीनीकरण कर पुन: संचालित होना सेवा कार्य व मानवीय पहलू का उदाहरण कहा जा सकता है। संस्थान की ओर से गर्मी में यहां से गुजरने वाले राहगिरों के लिए प्याऊ लगाकर ठंडे पानी की व्यवस्था किए जाना सराहनीय प्रयास है।
इस अवसर पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आलोक सोंखिया संयुक्त सचिव राजू मंगोडीवाला,कोषाध्यक्ष गोविन्द अग्रवाल, महावीर डागा ,अजय गोधा, अभिषेक जैन, बिट्ठल दास माहेश्वरी,राम शरण गुप्ता, विजय केडिया सहित पदाधिकारी उपस्थित रहें।




















