चौपहिया वाहन चुराने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार

0
240

जयपुर। कानोता थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चौपहिया वाहन चुराने वाले पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है और उसके पास से चुराई गई एक इनोवा कार भी जब्त की है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी पिता-पुत्र ने गाड़ियों मे पार्ट्स बदलने के लिए इनोवा कार चोरी करते है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि कानोता थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चौपहिया वाहन चुराने वाले जयसिंहपुरा खोर निवासी नाथूलाल सैनी और उसके पुत्र विकास सैनी को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से एक चोरी का चौपहिया वाहन भी जब्त किया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

रुपयों की बरामदगी के लिए आरोपियों के घरों पर पहुंची एसओजी की टीम

एसओजी द्वारा आरपीए से अरेस्ट 11 ट्रेनी एसआई से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद बुधवार को एसओजी की करीब आधा दर्जन से ज्यादा टीमें प्रदेश के अलग-अलग शहरों में पहुंची और 11 ट्रेनी एसआई द्वारा परीक्षा में डमी कैडिडेंट और पेपर खरीद के लिए जिन लोगों को रुपए दिए थे उनके घरों पर तलाशी ले रही है। एसओजी उनसे इन मामलों में लिए गए रुपए बरामद करने का प्रयास कर रही है।

पार्षद पर मकान पर कब्जा करने का आरोप

मुरलीपुरा थाना इलाके में एक युवक ने पार्षद पर मकान कब्जा करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार हाउसिंग बोर्ड शास्त्रीनगर निवासी अनवर अली ने मामला दर्ज करवाया कि उसने बृजमोहन गुप्ता से मुरलीपुरा स्कीम में एक मकान खरीदा था और उसका इसी माह में रजिस्ट्रेशन भी करवा लिया। 8 अप्रेल को उसका बेटा और बेटी मकान की देखरेख करने गए थे तो वहां पर मकान के बाहर पहले से दो युवक बैठे मिले। जब उन्होंने मकान का ताला खोलना चाहा तो वह नहीं खुला। इसके बाद पार्षद कमलेश कुमार यादव 10-15 लोगों को लेकर वहां पर पहुंच गया। इस पर उसका बेटा और बेटी वहां से वापस लौट आए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला से छीना मोबाइल

भट्टा बस्ती थाना इलाके में बाइक सवार दो बदमाश ई रिक्शा में सवार महिला के हाथ से मोबाइल छीनकर ले गए। पुलिस केअ नुसार राणा कॉलोनी निवासी सीमा जांगिड ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपने कार्यालय से ई रिक्शा में सवार होकर घर जा रही थी। अमानीशाह दरगाह के पास पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और उसके हाथ से मोबाइल छीनकर ले गए। यह घटना 9 अप्रेल की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here