नवरात्र के पांचवे दिन गीता गायत्री मंदिर में हुआ सामूहिक कन्या पूजन

0
290
Collective girl worship took place in Geeta Gayatri temple
Collective girl worship took place in Geeta Gayatri temple

जयपुर। नवरात्र के पांचवे दिन माता के मंदिरों में मां दुर्गा के नौ रूपों में से स्कंदमाता रूप की पूजा की जा रही है स्कंदमाता की चार भुजाएं हैं। माता अपने दो हाथों में कमल पुष्प धारण किए हुए हैं और एक हाथ से कुमार कार्तिकेय को गोद लिए हुए हैं। देवी स्कंदमाता का वाहन सिंह है इसी कड़ी में दिल्ली रोड स्थित गीता गायत्री मंदिर में पं. राजकुमार चतुर्वेदी के सान्निध्य में सुबह दस बजे कन्या-बटुक पूजन महोत्सव मनाया गया ।

कन्या पूजन से पूर्व गीता गायत्री, सिद्धिदात्री वैष्णो देवी का दिव्य पंचामृत और औषधि जल से अभिषेक कर नूतन पोशाक धारण कराई । नयनाभिराम श्रृंगार कर माता को हलवा, चना की प्रसादी का भोग लगाकर कन्या और भैंरुजी स्वरूप बटुकों को प्रसाद ग्रहण कराया । कन्याओं का चरण वंदन, तिलक कर भेंट और उपहार देकर आशीर्वाद लिया । आयोजन में जयपुर के प्रमुख संत-महंत लोकसभा उम्मीदवार मंजू शर्मा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी रवि नैयर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here